संवाददाता-जहीर जुनजानि बेलगहना
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर में किसानों का धान का पैसा कंप्यूटर के दावॅ पेज में फंसा हुआ है जबकि बेलगहना चपोरा मिठ्ठू नवागांव और केंदा आदिवासी सेवा सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि हमने कंप्यूटर में चढ़ा दिया है क्यों खाते में पैसा नहीं आ रहा है हम नहीं जानते किसानों के विरोध करने के बाद धान मंडी के ऑपरेटर ने कंप्यूटर खोलकर उसमें लिखी जानकारी किसानों को बता रहे हैं जिसमें कंप्यूटर पर लिखा हुआ आ रहा है कि बैंक द्वारा ट्रिकल फाइल डाउनलोड हो गई है लेकिन किसानों को अब तक पैसे का भुगतान नहीं हो पाया है छत्तीसगढ़ शासन के मंशा के विपरीत धान का पैसा का भुगतान नहीं होने से किसानों में आक्रोश लगातार बढ़ते जा रहा है इससे पहले कि ब्रांच में कोई अप्रिय घटना घटे शासन को तत्काल संज्ञान लेते हुए किसानों का भुगतान तुरंत करना चाहिए।
किसान 10 13 एवं14 तारीख का धान बेचने के बाद भुगतान के लिए भटक रहे हैं और किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है बैंक के अधिकारियों से चर्चा हो गई है जल्दी भुगतान हो जाएगा।
रियाज जुनजानी उपाध्यक्ष आदिवासी सेवा सहकारी समिति बेलगहना-
तकनीकी त्रुटी होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है कल सभी को भुगतान कर दिया जाएगा।
प्रभात मिश्रा सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर-
तकनीकी गड़बड़ियों का सुधार कर दिया गया है एक-दो दिन में भुगतान हो जाएगा।
आशीष दुबे नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर।
0 Comments