सड़क मरम्मत के नाम पर हो रही खानापूर्ति......।

 



कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा से पाली कटघोरा पहुँच मार्ग का मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गईं है अभी से पेंच वर्क उखड़ रहा,है भ्रष्टाचार में लिप्त लोक निर्माण विभाग सरकारी खजाने को हजम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सड़क मरम्मत के नाम पर लाखो रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है, और बार बार सड़क मरम्मत के नाम पर लाखों का धन वारा न्यारा किया जा रहा है।


 इस बंदरबांट में लोक निर्माण विभागऔर ठेकेदारों की बराबर की भागीदारी से इनकार नहीं किया सकता,हम बात कर रहे है चैतमा से पाली कटघोरा पहुँच मार्ग की बरसात में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी जिसे सड़क निर्माण के उक्त मार्ग की मरम्मत का कार्य कर पूर्ण कर दिया गया है,पर इस कार्य मे मानकस्तर को दर किनार कर सड़क का पेच वर्क किया गया है। अभी कुछ ही दिन बीते है कि सड़क से डामर उखड़ने भी लगी है, मरम्मत किया तो गया है पर सड़क के एक लाइन का और दूसरी लाइन का मरम्मत किया ही नहीं गया है, मरम्मत भी जगह छोड़ छोड़ कर किया गया है जिसमे अभी सड़क पे गड्ढे बने हुए है सड़क निर्माण विभाग द्वारा इस रोड का अभी कुछ दिन पहले ही मरम्मत कार्य किया गया है जो मानक के मुताबिक न तो तारकोल डाला गया है और न ही गिट्टी व मिक्चर की लेयर ठीक ढंग से नहीं किया गया है,अभी इसी रोड को बरसात के ठीक पहले ही इसी रोड का मरम्मत हुआ था जो बरसात के बाद तक उखड़ भी गया था,अब बरसात के बाद फिर इसी रोड का मरम्मत कार्य किया जा रहा है जो की गुणवत्ताहीन है, आखिर कब तक सरकारी खजाने को इस तरीके से चुना लगाया जायेगा,बार बार सरकारी पैसे का दुरपयोग सड़क निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।


आखिर कब तक विभाग सरकारी पैसे का दुरुपयोग करती रहेगी एक बार फिर डामर लेपन कर खानापूर्ति किया जा रहा है,पैचवर्क उखड़ रहा है,जिसमे भ्रष्टाचार स्पष्ट नजर आ रहा है,विभागीय अधिकारी  को मरम्मत कार्य का झांकने तक कि फुर्सत नही है, बता दें कि पिछले ही दिनों कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पीडब्ल्यूडी के ई ई ए के वर्मा को सर्वमंगला से इमली छापर फोरलेन मार्ग में किए जा रहे हैं लापरवाही पूर्वक कार्य पर फटकार लगाई गईं थी,शहर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकारी पहुंचकर निर्माण कार्यों का अवलोकन कर लेते है लेकिन कई बार ग्रामीण इलाके इस निरीक्षण से छूट जाते हैं जिसका फायदा ठेकेदार और अधिकारी उठाने से नहीं चूकते जिसका ताज़ा उदाहरण चैतमा से कटघोरा के बीच मरम्मत के कार्य का है।

Post a Comment

0 Comments