संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) दो साल बाद एक बार फिर श्रद्धा भक्ती आराधना के रंग में रंगने को आई एक ऐसा ग्राम पंचायत रंजना जहां पूरे ग्राम कभी रामायण, ग्रंथ, कथा, राम लीला, सुआ, बार, कर्मा, जैसे हिन्दू लोक ग्रंथ, के रंग में रंगे जाने वाला गांव कोविड 19के कारण लुप्त हो गया था दो साल बाद श्रीमद् भागवत महापुराण एवं बगलामुखी हवन का आयोजन किया जा रहा है कथा ब्यास पंडित श्री श्याम दुबे जी, एवम्, सान्निध्य पंडित श्रीमान दिलीप दुबे पुजारी भैरव बाबा रतनपुर के मुखार बृंद से रस वादन होगा, आयोजक श्रीमान चिंताराम कौशिक जी, भगवती कौशिक श्री बजरंग कौशिक जी श्री रमेश जयसवाल जी श्री राजू कौशिक वा समस्त ग्राम वासी द्वारा किया जा रहा है, कार्यक्रम प्रारंभ 5 जनवरी 2022/से/12 जनवरी 2022तक भव्य कलश यात्रा निकाली रैली निकाली जाएगी मुख्य अतिथि श्री वारिष्ट नेताओं का आगमन होगा, और दूर दरार से भजन कीर्तन मंडली का भी आगमन होगा ब्रम्हाणभोजन का भी आयोजन किया गया है।
0 Comments