कोरबा(IBN-24NEWS) चर्चा में आए वार्ड क्रमांक 48 के पार्षद विजय कुमार साहू(पप्पू) का एक और कारनामा आज किसी अन्य व्यक्ति के साथ रंजिस को लेकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर बदले के भावना से तैयारी में लगे हुए थे कि रात में जिनके साथ झगड़ा हुआ था, उनको राजीनामा के नाम पर बुलाकर उनके साथ मार पीट कर सके इसी बीच बाँकी मोंगरा से कुछ गाड़ीयां आई है।
इसकी सूचना मिलते ही उसके लड़के दर्री थाने आए गाड़ीयों की निगरानी में लग गए और युवा मोर्चा के लड़को को इकट्ठा करने लगे जैसे ही बाँकी मोंगरा से आए गाड़ीयों में से एक काले रंग की KIA Sonet कार बाहर निकली वैसे ही पार्षद विजय कुमार साहू के इशारे पर 20 से 30 मोटर साइकिल पे सवार दो-दो और तीन-तीन की संख्या में लड़के गाली-गलौच करते हुए गाड़ी को दर्री थाने के सामने से दौड़ाने लगे कार चालक को कुछ नहीं आया तब कार घुमा कर दर्री से कोरबा की ओर अपनी जान बचाने के लिए भागा इन बाइकर्स ने गाड़ी को दौड़ाया पर दर्री पुल पर जाम लगे होने के कारण KIA Sonet जाम में फंस गया तब पार्षद विजय कुमार साहू भेजे गये लड़कों ने काले रंग की Sonet को घेर लिया और उन्हें बाहर निकलवा कर मार पीट करने लगें KIA Sonet में दो लोग सवार थे जिसमें चालक राजेश राजपूत और K News के प्रतिनिधि फिरत पाटले इन लोगों ने उन लोगों समझाने की कोशिश की आप लोगों को कुछ गलत फहमी हुई पर ये लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे।
इनके सिर पर खून सवार था , पहले तो इन्होंने खूब मार पीट की फिर K News के पत्रकार को डेम किनारे मारते हुए ले गए और धकेल के नीचे फैंक दिया और कार चालक राजेश राजपूत के सिर पर, मुंह पर, और पेट पर गाली देते हुए और हमारे पार्टी के पार्षद के साथ मार पीट हुई है कह के मारने लगे जिसमें K News प्रतिनिधि के हाथों टाँके लगे है वही कार चालक राजेश राजपूत के मुँह बहुत ज्यादा खून आ रहा है अंदर का जबड़ा फट गया है वही उसे डाॅक्टर ने 100 बेड में भर्ती कर लिया है, कुछ सूत्रों के मुताबिक भाजपा के बड़े नेता भी इस केस में बनाने में शामिल है , इतनी भीड़ में हमला करवाना भी समझ से परे है किसी आपसी विवाद को दंगे के रूप में लाने वाले कौन-कौन हैं यह तो जांच के बाद साफ होगा और पुलिस कितने अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होती है ।
ध्यान देने वाली बातें..।
मिली जानकारी के अनुसार पार्षद विजय कुमार साहू के झगड़ा करने वाले की गाड़ी काले रंग की XUV थी और जिस K News के प्रतिनिधि के ऊपर जानलेवा हमला हुआ वह काले रंग की KIA Sonet में था।
विगत रात्रि हुए विवाद के राजीनामा के लिए पहुंचे पार्षद विजय कुमार साहू के प्रतिनिधि के अनुसार सामूहिक हमला करने वाले AVBP के कार्यकर्ता थे ,अब यह भी गले से उतरने वाली बात नहीं कि ABVP छात्रों का संगठन है फिर किसे बचाने के लिए पार्षद के प्रतिनिधि ने ABVP जैसे छात्र संगठन का नाम लिया !
0 Comments