छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक राऊत नाचा महोत्सव दीपका में कल....।


संवाददाता-हीरा दास महंत


दीपका/गेवरा(IBN-24NEWS)शहीद वीर नारायण सिंह जी के बलिदान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना खड़ दीपका के द्वारा विशाल छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक राउत नाचा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रतिक्षा बस स्टैंड दीपका मैदान पर आयोजित की गई है कार्यक्रम में रावत नाच के साथ साथ सुआ नृत्य पंथी नृत्य करमा नृत्य के अलावा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक भोला दीवाना एवं आरती अंजलि महंत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई है कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से होगा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी का महा आरती के बाद सुआ नृत्य पंथी नृत्य कर्मा नृत्य के पश्चात राउत नाच का कार्यक्रम प्रारंभ होगा राऊत नाच कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागी को ₹11000 प्रथम पुरस्कार, 7100 रूपये द्वितीय पुरस्कार,5100 रुपए तृतीय पुरस्कार के साथ सांत्वना पुरस्कार प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दीपका खड़ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments