छत्तीसगढ़ प्रदेश फिल्म स्टार प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत जी ने गौरी शुक्ला मां गौरी प्रोडक्शन फिल्म अभिनेत्री को बधाई दी।


 

छत्तीसगढ़(IBN-24NEWS) जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंदेला से राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत फिल्म स्टार प्रमोटर प्रदेश प्रभारी गौरी शुक्ला प्रोड्यूसर मां गौरी प्रोडक्शन फिल्म अभिनेत्री जी को बधाइयां देते हुए कहा सातवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह खजुराहो में समाप्त हुआ जिसमें खुशी की बात यह है कि इस समारोह में हमारे द्वारा भेजी गई प्रमुख निर्देशकों की 6 फिल्म दिखाई गई।


इसमें मुख्य रूप से टुटे रिश्ते (फर्ज) मासूम रिश्ते सुबह का भूला होली मैं चोर नहीं गैस हुं साथ ही आहुति धारावाहिक का 1 एपिसोड भी वहां दिखाया गया प्रमुख निर्देशकों में देवजीत सरकार प्रीतम पटेल कन्हैया सोमल विश्वकर्मा शिवली सरकार गौरी शुक्ला डॉ नत्थू लाल है कार्यक्रम में फिल्म फेस्टिवल के संयोजक श्री राजा बुंदेला जी साथ ही वेदांती जी महाराज और खजुराहो व्यापारी संघ के अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया वहां लोगों ने फिल्म देखकर काफी सराहना की मैं खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के संयोजक राजा बुंदेला जी और आरिफ खान जी का आभारी हूं जिन की बदौलत यह फिल्म वहां पर लग सकी लक्ष्मण राजपूत प्रदेश महासचिव जी ने कहा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का संयोजक जी आपका बहुत बहुत आभार धन्यवाद सर जी आप ऐसे ही फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से सम्मानित करते रहिए ताकि फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर निर्माता निर्देशक अच्छा से अच्छा प्रर्दशित कर सके हमारा प्रयास है कि टेलीविजन चैनल के माध्यम से देश दुनिया तक पहुंचे सभी घर घर में टेलीविजन चैनल के माध्यम से फिल्म फेस्टिवल का सीधा प्रसारण देखें छत्तीसगढ़ फिल्म लोक गीत संगीत को हर घर घर तक पहुंचाने के लिए आदरणीय श्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन महोदय जी का ध्यान छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के छालीवुड फिल्मों में लोक गीत संगीतों के तरफ ले जाना चाहता हूं आदरणीय मुख्यमंत्री जी भारत सरकार प्रसारण मंत्रालय दुरदर्शन केंद्र पर अपना विषय रखें कि छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री लोक गीत संगीत के लिए अलग से छालीवुड मूवीस चैनल प्रसारण मंत्रालय में बात रखें भारत के डीडी फ्री डिश टीवी सेटप बाक्स में छालीवुड मूवीस चैनल प्रसारण करवाने की अपार दया करें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ी भाखा बोली में देखने के लिए जनताओ ने भी विचार किया है जिसमें 24 घंटे छत्तीसगढ़ी फिल्मों को दिखाया जाए।पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों को जिसे देखकर देश दुनिया में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में भी छत्तीसगढ़ी भाखा बोली में बहुत सुंदर फिल्म बनाया जाता है जो एक पारिवारिक फिल्म में आधारित होती है छत्तीसगढ़ के मीठ बोली म फिल्म जेन एक बार देख लिही बार बार छालीवुड मूवीस चैनल लगा लगा के देखही आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महोदय जी छत्तीसगढ़ शासन इस विषय पर गंम्भीरता से विचार करें महोदय जी बहुत जरूरी है आपका अपना राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत फिल्म स्टार प्रमोटर सिंगर गीतकार लोक कलाकार छत्तीसगढ़ प्रदेश।

Post a Comment

0 Comments