पाली - खण्ड स्तरीय पाठ्य परिचर्चा कर शासन की सोच को सार्थक करने का प्रयास है शिक्षा परिचर्चा....।



कोरबा/पाली (IBN -24 NEWS) समन्वय प्रयास से प्रारूप तैयार कर निर्धारित निति तैयार हो सभी वर्ग के लिए पाठ्य परिचर्चा और फिर बाद में पाठ्यक्रम निर्माण हो सके ऐसे विचार लेकर सभी प्रकार के लोगों की राय जानी गई लिखित व मौखिक जिसमें ग्राम के सदस्य पालक समूह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन प्रौढ़ शिक्षा से जुड़े लोग विद्यार्थी प्राचार्य जन शिक्षक, नवसाक्षर गढ़ ,साक्षर गढ़ स्वास्थ्य कार्यकर्ता एनजीओ कार्यकर्ता आदि लोगों से व् कर्मचारियों ने लिखित में अपनी अभिव्यक्ति प्रदान किए किसी प्रकार के दबाव से रहित अपनी भावनाएं सभी ने छोटी सी मॉडल परीक्षा के रूप में बताया।


 सभी प्रकार के आवश्यक प्रश्नों का समावेश कर परिचर्चा को सार्थक बनाया गया, निश्चित रूप से ऐसे  पाठ्यक्रम का निर्माण भविष्य में हम सबके लिए नई दिशा प्रदान करेगा,जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी पी भारद्वाज के मार्गदर्शन में, जिला प्रशिक्षण संस्थान डाइट से आए हुए प्रशिक्षण दल ने बखूबी शासन की बातों को सामने रखा और सार्थक कदम की ओर चल पड़े, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी लाल ने कहा- शासन के हर कार्य हर निर्देशो में हमारी और हमारे शाला परिवार की भलाई  छुपी होती है,इन्हें   प्राथमिकता के साथ आत्मसात करने से हमारे विकास खण्ड व जिला आगे ही रहेगा।


हाई स्कूलनुनेरा में कार्यक्रम का आगाज किया गया, श्री राकेश तिवारी सहायक प्राध्यापक श्रीमती  ए,एम  एक्का श्री राजेश पसीने, श्रीमती जय प्रीत कौर फ्लोरा आदि प्रशिक्षण दल के अलावा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली , डी लाल बीआरसीसी  राम गोपाल जायसवाल प्राचार्य श्री आरपी लहरे,श्री एचआर निराला ,श्री विश्वनाथ कश्यप  श्री वीरभद्र सिंह पैकरा श्री जेपी ओझा,श्री जे एल राज ,वॉइ एस  तिवारी,श्री दिनेश कुमार यादव, सीएसी  करण कवर ,नरेंद्र कोसले, दीपक कवर, अनिल जगत गिरीश गौतम ,निर्मल राठौर रघु कोसले, सच्चिदानंद राठौर, मोहन कश्यप, वीरेंद्र उइके, होरीलाल पाटले,सुनील जायसवाल आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments