कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) एन एस एस शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत नवापारा के माध्यमिक शाला मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा द्वारा किया गया,कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं और उपस्थित नागरिकों को तानाखार विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा में माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने में लिए अनुभव प्रदान करना है, राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत गांधी शताब्दी वर्ष में हुई गांधी जी का स्पष्ट कहना था कि देश सेवा में युवाओं की भागीदारी जरूरी है एनएसएस का वैचारिक आधार महात्मा गांधी जी की आदतों से प्रेरित है युवा छात्र सामुदायिक सेवा के माध्यम से आगे और अपने गांव नगर जिले प्रदेश का नाम रोशन करें, सात दिवसीय शिविर के माध्यम छात्र छात्राएं जीवन जीने की कला सीखने में साथ साथ ग्राम को स्वच्छ साफ सुथरा रखने की दिशा में ग्रामीणों को संदेश देंगे, शिविर के शुभारंभ अवसर पर नवापारा माध्यमिक शाला एनएसएस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मोहित रामकेरकेट्टा जी का आगमन हुआ कार्यक्रम के दौरान डीके आदिले एकनाथ बंजारे अनिल गुप्ता गरुड़ सिंह कंवर उर्मिला पैकरा लाल सिंह पैकरा रियाज खान छत्रपाल पाटिल वार्ड पंच नवापारा किशोर दिवाकर शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गांव के गणमान्य नागरिक के द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
0 Comments