चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे ने बचपन की यादों को किया ताजा।

बच्चों की मीठी मुस्कान पर फिदा हुए बेलगहना चौकी प्रभारी, बच्चों ने किया मीठे मीठे सवाल चौकी प्रभारी ने सरलता से दिया जवाब।


संवाददाता-जाहिर जुंजानि


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) शासकीय बालक प्राथमिक शाला बेलगहना तहसील चौक में आज बच्चों की विशेष मांग पर स्कूल के शिक्षिका श्वेता तिवारी ने बेलगहना चौकी प्रभारी से निवेदन किया कि हमारे स्कूल के बच्चे पुलिस को देखना चाहते हैं अतः आपसे निवेदन है कि आप विद्यालय पहुंचकर बच्चों से बात करें इस पर चौकी प्रभारी बेलगहना अजय वारे ने न नहीं  कर सके उन्होंने 1:00 बजे स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बच्चों ने तालियों से स्वागत किया नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच अपने आपको पाकर अजय बारे बचपन की ओर लौट पड़े उन्होंने बच्चों को बताया कि मैं भी गांव कस्बे में पड़ा बड़ा हूं मेरी स्कूली शिक्षा आप ही की तरह हुई है मैं बचपन से पुलिस बनने के सपने संजो कर पढ़ने जाया करता था और चोर पुलिस का खेल भी खेलता था।


 आप भी ऐसे सपने देखिए और उसको पूरा कीजिए आप भी एक दिन जरूर पुलिस बनेंगे बच्चों ने चौकी प्रभारी से पूछा कि चोर के साथ कैसा व्यवहार करते हैं चोरों को कैसे पकड़ते हैं उनको कैसे सजा दी जाती है इन सभी का जवाब चौकी प्रभारी ने बहुत ही सरलता पूर्वक दिया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र जो कि घुड़सवारी करके स्कूल आते हैं चौकी प्रभारी ने उन्हें और उनके घोड़े को देखकर उनसे पूछा कितनी दूर से कैसे आप घोड़ा चला कर आ जाते हैं इस पर छात्र ने बताया कि उनके दादाजी के द्वारा उनको घोड़ा  चलाना सिखाया गया है उन्हीं के बदौलत घोड़े पर चढ़कर स्कूल जाते हैं, संवाददाता से बातचीत के दौरान चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें अपना बचपन याद आ गया।


आज ही स्कूली बच्चों के साथ इस कार्यक्रम की मेरे को हमेशा याद आती है चौकी प्रभारी ने स्कूल स्टाफ को धन्यवाद दिया स्कूल के सभी बच्चों को चौकी प्रभारी द्वारा बिस्किट और चॉकलेट दिया गया।

Post a Comment

0 Comments