कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) जब से वह चैतमा चौकी मे प्रभारी इन्दनाथ नायक में पदस्थ हुए हैं तभी से अपराधों पर काफी हद तक रोक लग गई है, उनके 6माह के कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा रही है। सड़क पर आवारा घूमने वाले शराबियों, अपराधिक तत्वों व अवारा लोगों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया गया है। रात के समय निश्चित गश्त लगाई जा रही है। शाम के समय पैदल गश्त करके सड़क पर खड़े वाहनों को हटाया जाता है। पुलिस की इस सक्रियता के चलते गांव में शांति का माहौल बना हुआ है, चौकी प्रभारी के सक्रियता से अपराध का ग्राफ कम हुआ,पहले चैतमा चौकी अपराध का गढ़ कहलाता था पर विगत दिनों से अपराध मे अंकुश लगा हुआ है।
0 Comments