संवाददाता- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर(IBN-24NEWS) तिल्दा नेवरा सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने एक हुए सभी भाजपा के 13 पार्षद 27-12- 2021 को नगर पालिका का घेराव व आंदोलन किया जाना तय हुआ बैठक में भारतीय जनता पार्टी के भाजपा एवं संगठन के पदाधिकारी सीएमओ के द्वारा नगरपालिका तिल्दा नेवरा में किए जा रहे अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है शहर के भाजपाइयों ने , वही इस बैठक में नगर पालिका के 13 पार्षद भाजपा के विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में सीएमओ के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का विरोध किया सभी ने एक साथ मिलकर आगे आंदोलन करने के रणनीति बनाई यह बैठक भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु के नेतृत्व में आवाहन किया गया था जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर में नगर पालिका में जनता के साथ जो अन्याय इस सीएमओ के द्वारा किया जा रहा है जिसके खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही इस भ्रष्ट अधिकारी के कार्यकाल में कोई भी शासकीय काम आसानी से और बिना पैसे के नहीं होता है चाहे वह जन्म प्रमाण पत्र हो मृत्यु प्रमाण पत्र हो वृद्धा पेंशन की बात हो पेंशन की बात हो वही राशन कार्ड के लिए भी लोग चक्कर काट काट के थक जाते हैं लेकिन इसी नगरपालिका में कार्य कर रहे कई ऐसे एजेंट हैं जिनको हजार रुपए दो तो राशन कार्ड आसानी से बन जाता है इसी अधिकारी के सील साइन के साथ बन जाता है लेकिन आम आदमी नगरपालिका के चक्कर काट काट के थक जाता है लेकिन उसका राशन कार्ड नहीं बनता है जिसका विरोध किया जाएगा सभी पालिका में ईमानदारी से होना चाहिए, वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद कृपाराम पटेल ने सीएमओ पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस अधिकारी के द्वारा जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है इस अधिकारी के द्वारा भारी भ्रष्टाचार के साथ सरकार को बड़ी मात्रा चूना लगाया जा रहा है अपने परिवार के लोगों को बड़ी संख्या में पालिका में नौकरी रखकर के उनका वेतन खुद खा रहा है वही उनके बेटी दुर्गा पटेल पार्षद के द्वारा लिखे गए वार्ड के विकास कार्यों को आज तक स्वीकृत नहीं किया गया है और ना हीं जवाब दिया गया है लगातार 50 से भी ज्यादा पत्र सीएमओ को लिखा जा चुका है वही मंडल के महामंत्री सौरभ कुमार जैन ने बताया कि सभी पार्षदों ने सीएमओ के ऊपर जमकर आरोप लगाते हुए एक ही स्वर में कहा सीएमओ के प्रभार में आते ही नगर पालिका में आज तक कोई जनहित में कार्य नहीं किया गया ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को हटाना और विरोध करना ही उचित है जिसमें हम सब साथ हैं वहीं सीएमओ के द्वारा लगातार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़े लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहे हैं और गरीब जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है किसी भी गरीब की दुकान को या घर को आसानी से तोड़ने में महारत हासिल है अवैध बताते हुए , सभी पार्षदों ने कहा कि सीएमओ के भ्रष्टाचार शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों से किया जाएगा इनके कार्यकाल 2019 फरवरी से लेकर के अब तक जितने भी भ्रष्टाचार किया गया है सीएमओ के द्वारा साथ ही इनके आय से अधिक संपत्ति का भी जांच कराने की मांग उच्च अधिकारियों से किया जाएगा वही जब तक जांच पूरी नहीं हो जाता तब तक इन्हें पद मुक्त करने की अपील कलेक्टर महोदय से किया जाएगा सभी पार्षदों ने बताया कि 21-12- 2021 को दोपहर 2:00 बजे भाजपा के पदाधिकारी और सभी पार्षद तहसील कार्यालय में ज्ञापन देंगे 27 - 12 - 2021 - को धरना प्रदर्शन नगरपालिका का घेराव किया जाने के संबंध में बैठक में विशेष रूप से विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा, पोषण वर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका, मंडल के महामंत्री व पार्षद मनोज निषाद , सतीश निषाद पार्षद, एवं अध्यक्ष युवा मोर्चा , चंद्रकला वर्मा अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं पार्षद , सुखदेव वर्मा अध्यक्ष किसान मोर्चा, लुकराम बघेल अध्यक्ष व पार्षद अनुसूचितजाति , सुधा चौबे महिला मोर्चा महामंत्री व पार्षद, दुर्गा पटेल पार्षद , रविसेन पार्षद , अनिल शर्मा पार्षदपति, कृष्णा शर्मा पार्षद , विकास कोटवानी पार्षद , राजकुमार गेंडरे पार्षद , उमा यदु पार्षद , शिव वर्मा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग , गणेश शर्मा , राजू कुरैशी, संतोष कुमार साहू, राजू निषाद, नरेंद्र , प्रेम कोसले, सागर पंजवानी, दीपक चौथवानी, यसवंत पवन सेन, रघुवर यदु , आनंद निषाद, चंद्रशेखर यदु, अमरजीत पासवान, विनोद नेताम अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति, मोहित विधानी ,नीरज लाहोटी, आदि उपस्थित रहे।
0 Comments