कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा (IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत चंद्रावटी में प्राथमिक शाला का उद्घाटन माननीय तानाखार विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण माननीय मोहित राम केरकेट्टा,
मरवाही विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव, अध्यक्षता श्री बुधवार सिंह ओट्टी ( सरपंच) विशिष्ट अतिथि श्री राम नारायण उरेती (जिला सदस्य ) श्रीमती रामप्यारी जाखड़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा मरावी जनपद सदस्य सचिव मोहन सिंह श्याम, एवं समस्त पंचगण चंद्रवटी, की उपस्थिति में चंद्रावटी प्राथमिक शाला का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर गांव के विशिष्ट नागरिक एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments