कोरबा(IBN-24NEWS)जिले मे होनहार बालक बालिकाओं की कमी नहीं है हम बात कर रहे कोरबा जिला के बरपाली निवासी शिक्षक मुकुंद केशव उपाध्यायऔर शिक्षिका श्रीमती कल्पना उपाध्याय के पुत्र जयेश उपाध्याय, इनकी उम्र मात्र 10साल की है, पढ़ाई और खेलकूद के आलावा ताइक्वांडो मे महारत हासिल की हुई है, पढ़ने मे क्लास में अव्वल है ही, कोरबा के न्यूएरा स्कूल मे कक्षा चार में अध्ययनरत है, अच्छी तमिल और अच्छी शिक्षा ने इन्हें स्कूल में अव्वल बनाकर ही रखा है साथ ही महज कम उम्र में ही ताइक्वांडो जैसी खेल में महारत हासिल की हुई है ताइक्वांडो के शिक्षक सियाराम बंजारे जयेश उपाध्याय के बारे में बताते हैं अपने मेहनत और लगन पर जयेश उपाध्याय ने ताइकांडो में महारत हासिल की हुई है विगत दिनों ताइकांडो का प्रतियोगिता कराया गया जिसमें जयेश उपाध्याय ने 5,000 नगद और मेडल प्राप्त किया था, अब जयेश उपध्याय का राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जयेश ने शिक्षकों सहित पूरे परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
0 Comments