कोरबा (IBN-24 NEWS) समाजवादी पार्टी कोरबा जिलाध्यक्ष चन्द्रकान्त डिकसेना ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कामना की है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए,डिकसेना ने कहा है कि हम वर्ष 2021 के अंतिम पायदान पर खड़े हैं। यह समय बीते वर्ष के आकलन और उससे सीख लेकर आगे बढ़ने का है। इस साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर की विभीषिका से सभी ने डटकर मुकाबला किया। कोरोना महामारी ने हमसे कई अपनों को छीना वहीं लोगों की समर्पित सेवाभावना से हमने कई की जानें बचाई। यह साल चुनौतियों से भरा रहा जिस पर हम सबने हिम्मत, एक दूसरे के साथ और सहयोग से विजय प्राप्त की है। जिलाध्यक्ष चन्द्रकान्त डिकसेना ने कहा है कि कोरोना वारियर डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस, मीडिया सहित कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटे हजारों लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता की सर्वोच्च सेवा की मिसाल पेश की है,आगे भी कोरोना की तिसरी लहर की संभावना है इसलिए घर से जब भी निकले सुरक्षा के साथ मास्क सेनेटाइजर का हमेशा उपयोग करें।
0 Comments