ग्राम पंचायत सुतर्रा में क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न....।


 

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS)विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुतर्रा में एक सी सी क्रिकेट क्लब सुतर्रा के द्वारा 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे  मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत सदस्य प्रदीप जयसवाल जी द्वारा विजेता एवं उपविजेता  को प्रथम पुरस्कार सुवाभोडी  टीम  द्वितीय पुरस्कार सुतर्रा  टीम को नगद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर उपस्थित रहे सरपंच मनोहर जी उपसरपंच जित्तू डिकसेना गौठान समिति के अध्यक्ष राम सिंह राजेश श्रीवास जी हलदर मरावी जी कृपाल सिंह मरकाम जी राजकुमार यादव मनमोहन जी रंजीत पावले जी दुर्गेश जयसवाल चुन्नीलाल जयसवाल वरिष्ठ नागरिक आनंद राम सुखदेव राम प्रताप यादव गनपत माझी सुनील विंध्याराज संजय डिकसेना राम भाई संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments