कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) कटघोरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम चाकाबुड़ा सलिहापारा में लगातार बढ़ रहे शासकीय जमीन की कब्जा को रोकने में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नही है। जिसके चलते ग्राम चाकाबुड़ा के सलिहापारा शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है। एवं उसे रोकने में अभी तक प्रशासन बेबस और लाचार नजर आ रही है। गौरतलब है कि कटघोरा विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा का मामला है शासकीय भूमि पर मकान बनाये जा रहे है लेकिन जवाबदार अधिकारियों को जरा भी ध्यान नही है। बल्कि आसपास के और शासकीय जमीन को भी अपने कब्जा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के वन समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह सिदार ने इसकी लिखित कलेक्टर से शिकायत माह भर पहले की थी।लेकिन इस ओर अभी तक ध्यान नही दिया गया।
नरवा,घुरवा, गरवा,बाड़ी, के तहत चारागाह के लिए भूमि की स्वीकृति मिली हुई है। लेकिन चारागाह स्थल में बेजाकब्जा होने के चलते पंचायत के सरपंच पंच परेशान है। जबकि पंचायत के द्वारा कब्जा हटाने के लिए ग्राम पंचायत वन समिति के अध्यक्ष व ग्रामीण के द्वारा, जिले के कलेक्टर से लेकर स्थानीय प्रशासन को शिकायत कर चुके है। परंतु नतीजा जीरो ही है। जिसके लिए ग्राम पंचायत को शासन की अति महत्वपूर्ण योजना को पूर्ण करने में परेशानी आ रही है।
0 Comments