कोरबा/भिलाई बाजार(IBN-24NEWS) विकास खण्ड कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के आश्रित ग्राम धौराभांठा में आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला स्थित है जहां पिछले 3 माह से पेयजल हेतु बंद बोर को चालू करने भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने जिला कलेक्टर कोरबा रीना साहू से गुहार लगाया है।
ज्ञात हो कि बन्द बोर को चालू करवाने भाजपा नेता ने पी एच विभाग कटघोरा के अधिकारियों से सम्पर्क किया था किंतु वहां केवल आश्वासन ही मिला जिसमे कहा गया बोर की समस्या समाधान पंचायत की जिम्मेदारी बताया। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बोर बन्द होने के कारण बच्चों को तालाब में भोजन पश्चात हाथ व थाली धोने के लिए तालाब जाना पड़ता है कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकता है।
छात्र हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल बोर चालू करवाने कलेक्टर से गुहार लगाया है।उक्त सन्दर्भ में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति ने भी पत्राचार किया है।देखना यह है कब इस विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था होती है यह आने वाला समय ही बताएगा।
0 Comments