कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) घुइचवा से उड़ान रोड जो मरवाही और गोरेला पेंड्रा को जोड़ती है वह रोड की पूरी तरह से खराब हो गईं है, इस रोड से ही चार पंचायत का आना जाना पाली जनपद पंचायत के लिए इसी रोड से होता है,इस रोड की मरम्मत लगभग 20साल पूर्व किया गया।
जिसके बाद से आजतक इस रोड की मरम्मत नहीं हो पाई, इस रोड पर बीहड़ जंगल है, वन विभाग के अधिकारिओ का जंगल के देखरेख के लिए इसी रोड से आना जाना लगा रहता इसके उपरांत भी वन अधिकारी इस रोड की मरम्मत पर ध्यान न देना ताज्जुब सी बात है,वन विभाग के अंतर्गत चार पंचायत आते है, पर पहुंच मार्ग बदहाल हो चुका है।
लेकिन फारेस्ट विभाग के अधिकारी इस मार्ग के लिए अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे है फारेस्ट विभाग द्वारा शासन के आदेशानुसार बकायदा इस रोड बेरियल लगा राजस्व वशुली करती है पर इस रोड के जीर्णोद्धार पर ध्यान नहीं देती,बारिश के समय बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण कई बार तो बच्चे सड़क के कारण स्कूल नहीं जा पाते हैं, ग्रामीणों के अनुसार इस रोड पर प्रसव पीड़ा के समय, या अन्य मामले में 102महतारी एक्सप्रेस,112 पुलिस गाड़ी, या 108 को भी आने में तकलीफ होती है,20 साल से इस सड़क की मरम्मत संबंधित विभाग ने नहीं कराई है। जिसके कारण ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ग्रामीणों द्वारा विभाग को आवेदन दे कर अवगत कराया भी जा चूका हैं फिर भी संबंधितविभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी रास्ते से किसान अपने फसल की कटाई कर लाते ले जाते हैं।
बताना लाजमी होगा की तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके के समय से इस रोड के मरम्मत के लिए मांग कर रहे है, पर इस रोड का उन्नयन नहीं हो पाया जबकि पूर्व विधायक अपने गृह गाँव मरवाही इसी रोड से आना जाना करते थे, फिर भी अपने पद पर रहते हुए इस रोड का मरम्मत नहीं करवा पाए, जबकि इस रोड का मरम्मत हो जाए तो मरवाही और गोरेला पेंड्रा जाने के लिए सरल रास्ता हो जायेगा और मरवाही पेंड्रा रोड यहाँ से नजदीक भी होगा ,इस रोड से मरवाही पेंड्रा नजदीक भी पड़ता है, पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस रोड पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है यह विचारणीय विषय है।
0 Comments