कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) पंचायत स्तरीय एन सी सी क्रिकेट प्रतियोगिता ग्राम पंचायत नानबांका में 2 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है हर वर्ष की तरह इस साल भी नए वर्ष के शुभारंभ में यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत नान बांका के युवाओ द्वारा किया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के बड़े बड़े क्रिकेट प्रेमियों का जमवाड़ा नान बांका के क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगा प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार 10001 व शील्ड द्वितीय पुरुष्कार 5001 व शील्ड
दिया जाएगा इस टूर्नामेंट में पाली ताना खार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा व जनपद सदस्य श्री नीलेश यादव , सरपंच श्रीमती कौशिल्या देवी सिदार के उपस्थित रहेंगे !
0 Comments