कोरबा/ पोंड़ीउपरोड़ा(IBN-24NEWS) दिनांक 09/11/2021 को बी आर सी कार्यालय पोड़ीउपरोड़ा में NAS EXAM 2021 की तैयारी हेतु संस्था प्रमुखों की आवश्यक बैठक बी ई ओ साहब श्री जोगी सर द्वारा ली गई। इस बैठक में विकासखण्ड के 26 विद्यालय प्रमुखों ने हिस्सा लिया। 12 नवम्बर को होने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण अंतर्गत कक्षा 3 , 5 , 8 व 10 के विद्यार्थियों को सेम्पल पेपर पर अभ्यास तथा ओ एम आर सीट भरने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस कार्यक्रम के बाद छ ग राज्य स्थापना दिवस के दिन जिला कलेक्टर महोदया और जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित उत्कृष्ट प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय अरसियाॅ श्री श्याम लाल राय , प्रा शा सिरकीकला के प्रधान पाठक मोती लाल पटेल , मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित मा वि रिगनियाॅ की शिक्षिका व्ही सुजाता अहमद , शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित गजानंद यादव प्रा शा कुटेसरनगोई , शरद खाण्डे प्रा शा कोटमर्रा व अभिलाषा माधो प्रा शा तनेरा का बी ई ओ साहब श्री जोगी सर द्वारा पुष्प हार व पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया तथा उपस्थित सभी संस्था प्रमुखों ने भी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्म प्रकाश कश्यप बी आर सी ने विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा का मान बढ़ाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करते रहने की अपेक्षा है।
0 Comments