विधायक प्रतिनिधि व जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल जी के द्वारा ग्राम पंचायत कोरबी (सिंघिया) में मनरेगा से तेरह लाख स्वीकृत नवीन तालाब का किया गया भूमि पूजन...।

 




कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (सिं) में मनरेगा से तेरह लाख में स्वीकृत नवीन तालाब निर्माण का मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया एवं पंचायत बैठक में शामिल होकर ग्राम पंचायत मैं गौठान निर्माण के तहत  चारागाह निर्माण में भूमि अधिग्रहण को लेकर वन विभाग द्वारा की जा रही आपत्ति से हो रही समस्या को वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर त्वरित निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया।


 उक्त अवसर पर सरपंच श्रीमती पुनीता कंवर उपसरपंच श्रीमती सुनीता रात्रि सचिव मेहरून्निसा गोठान समिति के अध्यक्ष मनहरण महंत तकनीकी सहायक अमितोष राठौर एवं मीरी जी  मंडल उपाध्यक्ष चतुरभुवन नायक रोजगार सहायक मुकेश कुर्रे पंच बुधवार सिंह उईके राम सिंह,धीरपाल सिह कवर, रमला बाई, महा बाई रामकुमारी ग्रामीण सालिकराम, शिवनंदन, रामकुमार, सीता राम, रामचंद्र,नोहरसिह,ग्राम के बैगा गरूण सिंह,उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments