पंचायत प्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने मुख्यमंत्री का जताया आभार।



कोरबा(IBN-24NEWS) राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने कहा कि गत दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन रायपुर के इंदौर स्टेडियम में आयोजित हुई जिसमें मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी ने मुख्य घोषणाएं की जिनमें छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य बजट की योजनाओं के क्रियान्वयन में नोटशीट जिला/जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किए जाएंगे केन्द्र सरकार की योजनाओं के लिये यह लागू नहीं होगा।

 


पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा :-


 सरपंच का मानदेय 2000 से बढ़ा कर 4000..।

पंचों का 200 से बढ़ा कर 500..।

 50 लाख तक के काम पंचायत एजेंसी कर सकेंगे, जो वर्तमान में 20 लाख है।

 जनपद, जिला सदस्यों,उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के मानदेय में वृद्धि।

 जनपद / जिला अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ के योजनाओं में सँयुक्त रूप से नोट शीट लिखने का अधिकार। 

जनपद/जिला सदस्य, अध्यक्ष का फंड में वृद्धि।


कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने कहा मुख्यमंत्री जी की घोषणा स्वागत योग्य है।

 माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों ने जो मांग रखी थी उसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रदेश के पंच सरपंच एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को एक बड़ी सौगात दी है। माननीय मुख्यमंत्री जी के इस सौगात का स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं।

मानदेय बढ़ने से प्रदेश भर के पंचों सरपंचों के मन में हर्ष व्याप्त है साथ ही साथ पंचायत को अन्य वित्तीय अधिकार प्रदान करने से हमारे पंचायत प्रतिनिधि दुगने उत्साह के साथ अपने पंचायत एवं प्रदेश के विकास में योगदान देंगे।

Post a Comment

0 Comments