कापुबहरा गौठान में पाली तानाखार विधायक जी के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ किया गया गोवर्धन पूजा....।

 



कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS)
मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष तथा पाली तानाखार विधायक माननीय मोहित राम  केरकेट्टा जी के मुख्य अतिथि में विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कापुबहरा के गौठान मैं शासन की मंशाअनुरूप गोवर्धन पूजा के दिन विकासखंड स्तरीय गौठान दिवस का आयोजन किया गया सर्वप्रथम विधायक जी द्वारा गौरा गौरी पूजा कर एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया कार्यक्रम में महिला समूह द्वारा सुआ नित्य एवं बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।


जिनको विधायक जी द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत  अध्यक्ष श्रीमती संतोष पेंद्रो द्वारा तथा मंच का संचालन जनपद पंचायत सीईओ ओपी शर्मा जी द्वारा किया गया  विधायक जी के हाथों से कृषि विभाग द्वारा गेहूं बीज सरसों बीज  उद्यान विभाग द्वारा सब्जी किट पौधा वितरण तथा जिला से पहुंचे पशु विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता आयोजन कर पुरस्कार वितरण कराया  गया उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि  जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति  कंवर विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य प्रदीप जयसवाल एसडीओ तवर जी मनरेगा पीओ कर्मवीर जी तकनीकी सहायक राठौर जी उद्यान अधीक्षक भगत जी कृषि अधिकारी हरिपाल जी जिला से  पशु विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक पंच गौठान अध्यक्ष बिहान समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments