संवाददाता - धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी मो.9754424556
बलरामपुर(IBN-24NEWS) आपको बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चवरसरई में एक ग्रामीण को हाथी ने कुचल दिया कुचलने के ग्रामीणों के दौरान वन अमला को सूचना दिया गया सूचना उपरांत वन् अमला के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को रघुनाथ नगर हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है शासन प्रशासन व वन विभाग से नाराज ग्रामीणों ने बलंगी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया वही को छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का भी आगमन रघुनाथनगर से आगे भरुहींबास मैं कार्यक्रम था नाराज ग्रामीणों ने बलंगी मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में उपस्थित होकर चक्का जाम कर दिया है जिसमें शिक्षा मंत्री का काफिला भी लगभग आधे घंटा फसा रहा मौके घटना पर एसडीएम एसडीओपी व पुलिस की अमला पहुंच चुके हैं वह ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई है।
अब देखना यह होगा कि क्या शासन-प्रशासन मृतक परिजनों को क्या आश्वासन देती है। परिजनों को 6 लाख की मुआवजा ,जंगल की घेराव के लिंए फेसीगं तार से घेराव और सभी के घरो मे टार्च देने पर तब ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम समाप्त किया गया चक्का जाम लगभग 2 घंटे तक चली ।
0 Comments