जिला संवाददाता- महेन्द्र कुमार सिदार की रिपोर्ट
रायगढ़/लैलूंगा (IBN-24NEWS) सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़, के जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कंदर्प सिदार ने के अनुसंसा से जिला अध्यक्ष श्री बी एस नागेश ने घरघोड़ा ब्लॉक महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमति सुलोचना राठिया की बनाया गया, सुलोचना राठिया जी एक संघर्ष महिला है और ये सुलोचना राठिया जी ने ब्लॉक अध्यक्ष बनते ही सर्व आदिवासी समाज के सभी सदस्यों को आभार जताया और बोली की.. सर्व आदिवासी समाज के संगठन के जो भी दिशा निर्देश जारी होगी उनके साथ ही समाज में जागरूकता लाने के प्रयास करूंगी।
वही जिला के सभी सामाजिक कार्यकर्ता ने सुलोचना राठिया जी को घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) बनने पर बधाई दी है,धरमजयगढ़ से सामाजिक आदिवासी युवा कार्यकर्ता महेन्द्र सिदार ने भी सुलोचना राठिया जी को फोन में समाज के लिए संघर्ष महिला शक्ति को बधाई दिया।
0 Comments