संवाददाता- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर(IBN-24NEWS) रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि होटल मैरियट कोर्टयार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी जी एवं मुख्य अतिथि राम मंधान जी विक्रम सिंह देव जी भरत बजाज जी सुरेंद्र सिंह जी कैलाश खेमानी जी वासु मखीजा जी जयराम कुकरेजा विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष परवानी जी ने उपस्थित जनों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामानाएं दी. कार्यक्रम में रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव अनिल दुगड़ कोषाध्यक्ष पीयूष जेठवा कार्यक्रम मार्गदर्शक गोविंद अग्रवाल संयोजक हरसुख पटेल संरक्षक मोहन खाटूजा गिरीश सिंघवी सुशील सर्राफ बाबूलाल प्रजापति विक्रम व्यास राजीव लूथरा प्रताप पूजा कमलेश भंसाली शैलेश भंसाली योगेश सोमानी हेमंत जी तोतला संतोष चौधरी शोएब अंसारी मनीष सुमनानी अमित अग्रवाल हंसा राम चौधरी हरीश गहलोत प्रवीण पुरोहित नंद कुमार राठी दिनेश पटेल विकास गुप्ता हेमंत जैन राधे राठी प्रदीप पगारिया सूर्यकांत बैद विवेक जायसवाल सतबीर सिंह छाबड़ा महेंद्र पाल सिंह एवं व्यापारी साथी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 Comments