उमेश दुबे सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान सम्मान पत्र से सम्मानित....।



जांजगीर चांपा (IBN-24NEWS) बिर्रा-बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र सेक्रेटरी श्री नरेश बाघ जी के द्वारा शिक्षा,समाज व कोविड 19  सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उमेश कुमार दुबे को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान पत्र शिक्षा व कोविड-19 के क्षेत्र में जन जागरूकता जन समुदाय के बीच अभियान चलाने प्रेरणादायक कार्य विशेष भागीदारी बच्चों वालों को ऑनलाइन ऑफलाइन प्रश्नोत्तरी मोहल्ला क्लास व शासन द्वारा जारी कोविड-19 के बचाव गाइड लाइन के बारे में जन समुदाय के बीच जाकर वैक्सिन टीकाकरण जन जागरूकता अभियान मजबूत बनाने में समग्र उत्कृष्टता उपलब्धियों और अभिनव नेतृत्व के लिए शिक्षा और समाज सेवा भाव के क्षेत्र में लगातार जागरूकता करने साथ ही समर्पित ढंग से इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करके असाधारण गरिमा का निर्मल प्रभामंडल अर्जित कर शिक्षा व समाज सेवा में अग्रणी कार्य के लिए बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान सम्मान पत्र से विभूषित किया गया है। 


इनके उत्कृष्ट कार्य सम्मान पत्र के लिए जिला मिशन समग्र सहायक परियोजना अधिकारी एच आर जायसवाल, जिला डाइट प्राध्यापक प्रदुम्न शर्मा, गोपेश साहू, विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके बंजारे, विकास खंड श्रोत समन्वयक हिरेन्द्र बेहार, बीआरसी मालखरौदा श्रीमती सविता त्रिवेदी, सीआरसी,सीएसी व शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।उक्त जानकारी ब्लाक सहायक मिडिया प्रभारी उमेश कुमार दुबे ने दी।

Post a Comment

0 Comments