झाड़फूंक कराने गई महिला पर बैगा का बिगड़ा नियत, अप्राकृतिक कृत्य करने का किया प्रयास, शिकायत पर पहुंच गया जेल...।




कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) अंधविश्वासी रूप से भूतप्रेत का साया होने और उसे दूर कराने पहुँची महिला के शरीर से भूत झाड़ने उसका आंख बंद कराकर अप्राकृतिक कृत्य करने की कोशिश करने वाले कथित बैगा सलाखों के पीछे पहुँच गया।


थाना कटघोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला अपने शरीर पर भूत- प्रेत का साया होने और उस बाधा को दूर करने अपने पति के साथ ग्राम तुमान निवासी व कथित बैगा संतोष कुमार निर्मलकर के पास 12 नवंबर को सुबह पहुँची थी। जहां आरोपी द्वारा भूत- प्रेत बाधा दूर करने के बहाने पीड़िता को अपने घर के भीतर झाड़-फूंक वाले स्थान पर ले गया तथा उसके पति को जब तक नहीं बोलूंगा कमरे के अंदर नहीं आना कहकर बाहर ही बैठा दिया। और पीड़िता को बोला कि तुम्हारे शरीर में भूतों का साया है दूर करने के लिए भगवान को बुलाना होगा। दो मिनट के लिए आंख बंद करने के लिए कहा, आंख बंद की तो आरोपी संतोष निर्मलकर ने पीड़िता के दाहिने हाथ को पकड़कर इज्जत लेने की नीयत से खींचने लगा और अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया। घर पहुँचने के बाद जिसकी आपबीती पीड़िता द्वारा अपने पति को बताई। और वे दोनों सीधे थाने पहुँचे। टीआई नवीन देवांगन ने बताया कि 13 नवंबर को पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 (क), 376, 511 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतोष कुमार निर्मलकर पिता स्व. बुधराम निर्मलकर 40 वर्ष निवासी ठाकुर मोहल्ला तुमान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments