कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS)चैतमा बासनपाठ मे संत समागम समारोह का आयोजन किया जा रहा है, चैतमा सदगुरु कबीर आश्रम चैतमा के सानिध्य में चार दिवसीय संत समागम समारोह हो रहा है, चार दिवसीय सतगुरू कबीर संत समागम समारोह एवंमहायज्ञ एकोत्तरी चौकाआरती कार्यक्रम का आयोजन रिटायर वन कर्मी गरुण दास महंत के निवास स्थल पर ये कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,सोमवार को शुरू हुए विराट सत्संग मेले में आसपास के ग्रामीण श्रद्धालू गण पहुँच रहे है,संत समागम मे कबीर पंथी गुरुओ ने कबीर के जीवनी पर प्रकाश डाला और जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबीर दास जी ने कहा हैं कि प्रेम से बड़ा कुछ नही होता जिसने ढाई अक्षर के इस प्रेम को समझ लिए वही बड़ा ज्ञानी होता हैं ।तथा इस घट के अंदर जो बैठा हैं, उसकी कोई उम्र नही हैं।जो अपने आप को पहचान गया वही परमात्मा को प्राप्त कर लिया ।कबीर दास जी को सभी वर्ग सभी समाज के लोग मानते हैं। वैसे सभी संत महान होते हैं। कबीर दास जी एक मात्र ऐसे संत हैं ।जिसे सभी लोग मानते हैं। ईश्वर का अंश ईश्वर ही होता हैं। ।एक किलो सोने का कुछ अंश ही सोना ही होगा, पीतल या ताँबा नही होगा।इसलिए गुरु का वंश गुरु ही होगा।
0 Comments