संवाददाता- हीरा दास महंत
कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) संकुल केंद्र डोंगरी विकासखण्ड कटघोरा जिला कोरबा में संकुल अंतर्गत सभी प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के सभी बच्चे जो कि जवाहर नवोदय प्रवेश चयन परीक्षा में फार्म भरें हैं उन सभी को नि: शुल्क प्रत्येक रविवार को समय 11.00से01.00बजे तक जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा और विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक के निर्देश में और संकुल प्राचार्य श्री ए. के. पाटेल के मार्गदर्शन में और संकुल समन्वयक डोंगरी के सहयोग से संकुल के ही शिक्षक श्री लक्ष्मी शरण कोसले, सहायक शिक्षक विज्ञान पदस्थ संस्था शा. उ. मा. वि. डोंगरी जो कि संकुल समन्वयक भी हैं और संकुल के शिक्षक श्री आकाश चंद्र सेन, सहायक शिक्षक पदस्थ संस्था शा. प्रा. शा. डोकरीखार के द्वारा कराया जा रहा है अध्यापक कार्य में संकुल के प्रत्येक शिक्षक भी बारी, बारी से आकार बच्चों को अध्यापन कार्य करवातें हैं जिसमें शा. उ. मा. वि. डोंगरी के शिक्षक के द्वारा भी बारी, बारी से आकार बच्चों को अध्यापन कार्य कराया जा रहा है, आज श्री अनिल पटमासे व्याख्याता गणित के द्वारा आकार के बच्चों को पढ़ाया गया संकुल में सभी प्राथमिक शाला शेर कक्षा पांचवी के कुल 57 बच्चे ने जवाहर नवोदय कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा का फार्म भर चुके हैं आज दिनांक 28 11 21 को कुल 60 बच्चे उपस्थित रहे सभी बच्चे उत्साहित होकर पढ़ने के लिए आ रहे हैं और ध्यान लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं जिसे देखकर ग्राम पंचायत डोंगरी के सरपंच श्री इंद्रपाल सिंह कंवर के द्वारा बच्चों के लिए आवश्यक मदद करने की घोषणा किया गया और ग्राम पंचायत राल्के सरपंच श्री राम कुमार सिंह कंवर के द्वारा बच्चों के लिए आवश्यक मदद करने की घोषणा किया गया और जनपद सदस्य कटघोरा क्षेत्र क्रमांक 8 श्रीमती संगीता कमल बेलदार के द्वारा बच्चे के लिए आवश्यक मदद करने की घोषणा किया गया और ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री अमृत दास महंत वा वरिष्ठ पत्रकार हीरादास महंत के द्वारा बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाते हुए शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की जमकर सराहना किया गया।
0 Comments