कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मलदा में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 07/11/2021से चल रही थी।जिसका फाइनल मैच 18/11/2021 को मलदा टीम व गांगपुर टीम के बीच मुकाबला हुआ। मलदा क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने फैसला लिया।गांगपुर टीम ने 10 ओवर में 72/7 रन बना कर मलदा टीम के लिए 73 रन का स्कोर खड़ा किया।जिसको मलदा टीम ने 8.3गेंद 5 विकेट में ही जीत हासिल कर लिया।
जिसमे मलदा टीम के राउंडर प्लेयर राजेश्वर कंवर ने 6 गेंद में 18 रन बना कर शानदार मलदा टीम को जीत हासिल कराया।मैन ऑफ द मैच राजेश्वर कंवर को मिला।इस मुकाबले में विजेता टीम मलदा को प्रथम पुरुष्कार 20,000रुपये व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।एवं उप विजेता गांगपुर को द्वितीय पुरुष्कार 10,000रुपये व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य,व अनिता यादव जनपद सदस्य मनोज डिक्सेना युवा मोर्चा अध्यक्ष पोंडी उपरोड़ा, सहोत्री कंवर सरपंच, उपसरपंच व भारी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments