जनपद पंचायत कटघोरा के सचिवों की दीवाली पहले से रहेगी फीकी।



कोरबा (IBN-24 NEWS) जिले के 5 ब्लाकों में से कटघोरा ब्लॉक के सचिवों की दीवाली फीकी रहेगी। इसकी वजह वेतन पत्रक है। अन्य ब्लॉक के जनपद सीईओ द्वारा समय पर वेतन पत्रक भेजने के कारण वेतन दीवाली के पहले मिल गया लेकिन कटघोरा सीईओ द्वारा सही समय पर वेतन पत्रक जिला पंचायत नही भेजा गया जिसके कारण कटघोरा ब्लॉक के सचिवों को वेतन नही मिला। दीवाली जैसे मुख्य त्योहार में वेतन नही दिला पाना किसकी गलती माना जाए , यह तो वक़्त बताएगा। फिलहाल इस चूक के कारण वेतन से वंचित सचिवों में नाराजगी देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments