जशपुर: भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण...।



जशपुर/रनपुर(IBN-24NEWS) कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने डोंडराही स्थित जांता टोंगरी शिव धाम पहुंचकर पाँच लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।  


शौर्य प्रताप सिंह जूदेव मंदिर पहुंचे,स्व दिलीप सिंह जूदेव से जुड़े एक बुजुर्ग ने उनको साल श्रीफल चढ़ा कर अगरबत्ती जलाकर शौर्य प्रताप की पूजा की।शौर्य प्रताप ने भावुक होकर उनके चरण छूकर उनका अभिवादन किया । शौर्य प्रताप सिंह जूदेव अपने दादा जी और पिताजी के चले जाने के बाद हाल ही में शौर्य के चाचा युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन से शौर्य काफी टूट चुके हैं और अभी तक भी उस विलाप से उभर नहीं पाए हैं । लेकिन उनके प्रशंसकों के बार बार बुलाने पर अब वे कार्यक्रम में जाना शुरू किए हैं। 



इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय आदित्य सिंह जूदेव, रायमुनि भगत, उपेंद्र यादव, महावीर याद, रेश्मी बाई सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments