राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस में राजेश राठौर को मिला प्रदेश महासचिव की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी, कहा: संगठन की मजबूती व श्रमिक हित मे करूंगा मिले दायित्व का निर्वहन।




कोरबा(IBN-24NEWS) राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत ने जिले के पाली निवासी अधिवक्ता एवं कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता राजेश राठौर को संगठन में प्रदेश महासचिव की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां नवनियुक्त महासचिव ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की दिशा व संगठित और असंगठित क्षेत्र के गरीब व दबे- कुचले श्रमिकों के संरक्षण में कार्य करते हुए उनकी सुरक्षा तथा न्याय की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभाउंगा। जिससे उन्हें उनके हक एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। श्री राठौर ने अपनी नियुक्ति को लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अनंत सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों का आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments