कैट सी.जी.चैप्टर द्वारा स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दिये खरीदकर जरूरतमंदो को निःशुल्क वितरण किया गया वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रयास।




संवाददाता- सागर बत्रा की रिपोर्ट रायपुर 


रायपुर(IBN-24NEWS) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू अमर गिदवानी प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज कैट सी.जी.चैप्टर द्वारा स्थानीय कुम्हारों से थोक में मिट्टी के दिये खरीदकर बी.एल. प्लाजा, मालवीय रोड़ में जरूरतमंदो को निःशुल्क वितरण किया गया जिससे कि स्थानीय कुम्हारों एवं वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रयास किया गया है।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी एवं प्रदेश महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि आज कैट सी.जी.चैप्टर द्वारा स्थानीय कुम्हारों से थोक में मिट्टी के दिये खरीदकर जरूरतमंदो को निःशुल्क वितरण किया गया।

जिससे कि  यह स्थानीय कुम्हारों  एवं वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने हेतु कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रयास किया गया है हमें चीनी समानो के उपयोग के बजाय प्रदेश निर्मित समानों का उपयोग करना चाहिए, जिससे की प्रदेश की कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है हमें इस दीपावली में अपने घरो की सजावट छत्तीसगढ़ हस्तशिल्पियों एवं महिला स्वसहायता समूह व अन्य कारीगरो के द्वारा निर्मित वस्तुओ से किया जाना चाहिए जिससे की उन कारीगरो में उत्साहवर्धन बढ़ता है। साथ ही प्रदेश के स्थानीय कारीगारो को रोजगार उपलब्ध होता है जिससे उनकी आर्थिक स्तर में सुधार होता है।

कैट सी.जी. चैप्टर विगत 3 वर्षो से स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दिये खरीदकर जरूरतमंदो को निःशुल्क वितरण करती आ रही है उपरोक्त कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे। जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, रामकुमार शुक्ला,जय नानवानी, नरेश कुमार पाटनी, पवनदीप सिंह कैम्बों, विजय जैन, नीरज गुप्ता, मनोज बागड़ी हरीश मत्थानी, जय नेभानी, एवं सोनू माखीजा आदि।

Post a Comment

0 Comments