रिपोर्ट के 48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी गिरफ्तार। पत्नी से पैसे मांगने पर नही देने के कारण पत्नी की कर दी हत्या।


                         

संवाददाता-जाहिर जुंजानि की रिपोर्ट


बेलगहना(IBN-24NEWS) बेलगहना चौकी अंतर्गत दिन मंगलवार को प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी की रात्रि 8बजे से  प्रातः 5:30बजे के बीच प्रार्थिया के सास उमाबाई यादव ने ससुर जोगीराम यादव को पैसे नही देने की बात को लेकर रात्रि में धारदार हथियार से वार कर उमाबाई की हत्या कर देने की संदेह व्यक्त किया । प्रार्थिया  की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद मे वरिष्ठ अधिकारियों श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री रोहित झा को अवगत कराया गया। आरोपी को तत्काल गिरप्तार करने को निर्देशित किया गया था के परिपालन में श्री अनुभागीय अधिकारी  पुलिस कोटा श्री आशीष अरोरा  के निर्देशन में फरार संदेही की लगातार पता तलाश की जा रही थी कि   25 तारीख गुरुवार को  मुखबिर से संदेही के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ जिस पर से  जोगीराम यादव उर्फ सोनू पिता सुकालू यादव उम्र 65 साल साकिन बड़े बरर चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी मृतिका उमा बाई के द्वारा पैसे मांगने पर नही देना और घर के पैसे को चुरा कर उसके ससुराल वालों को देने की संका पर गुस्से से कुल्हाड़ी से कई बार मार कर हत्या करना स्वीकार करने से आरोपी जोगी राम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया मामले में चौकी प्रभारी अजय वारे,थाना प्रभारी सकरी प्रसाद सिन्हा ,प्रआर 764,394,155 आर  1425,832, की सराहनीय भूमिका रहा।

Post a Comment

0 Comments