राजधानी में बस्ती की पाठशाला व संस्कार केन्द्र हुआ शुरू, पूरे शहर में 100 ऐसे पाठशाला खोलने का लक्ष्य।



संवाददाता-सागर बत्रा रायपुर


रायपुर(IBN-24NEWS) आज के परिवेश में शिक्षा कितनी भी आधुनिक और विस्तारित हो हम अपने बच्चों को शिक्षित तो कर लेते हैं पर कहीं न कहीं उन्हे वो संस्कार नहीं दे पाते जिनकी आवश्यकता घर,परिवार व समाज के लिए उनमे होनी चाहिए।  इसका तात्पर्य किसी स्कूल,परिवार या वर्ग को इंगित करना नहीं है बल्कि समाज के अंतिम छोर से बच्चों को संस्कारित करने का मकसद लेकर बस्ती की पाठशाला व संस्कार केन्द्र शुरू किया जा रहा है। इस प्रकार की बस्ती क्षेत्रों में ही इनका संचालन किया जायेगा। राजधानी में इसके पहले केन्द्र की शुरूआत मंगलवार को स्वर्गीय श्री भीखमचंद कोठारी की स्मृति में श्रीमती पुष्पा देवी कोठारी(फर्नीट मार्ट) के सहयोग से त्रिमूर्तिनगर फोकटपारा,दयाभवन के पास हुई है।



इनके संचालन के संबंध में जानकारी देते हुए विहिप के जिला सेवा प्रमुख हितेश रायचुरा व जिला सह सेवा प्रमुख हेमंत जाल ने बताया कि मुख्यत: बस्ती की पाठशाला व संस्कार केन्द्र का संचालन सभी जगहों पर विहिप के बैनर पर उनकी अनुषंगी इकाईयों के माध्यम से ही किया जायेगा। जैसे कि रायपुर में इनका संचालन श्री अशोक सिंघल सेवा फाउंडेशन की ओर से किया जायेगा। 7 से 14 साल तक के बच्चों को यहां प्रवेश दिया जायेगा,यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा और एक मात्र लक्ष्य बच्चों में केवल और केवल संस्कार का पाठ पढ़ाना है। जैसे कि नियमित दिनचर्या कैसे हो,घर परिवार समाज में छोटे-बड़ों के बीच किस प्रकार का आचरण व्यवहार करें। समाज सेवा के क्षेत्र में अपना क्या योगदान दे सकें। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य भी आज के परिवेश में जरूरी हो गया है,स्वस्थ रहने के नुस्खे बताये जायेंगे। शिक्षा ग्रहण कर आगे जिस क्षेत्र में भी स्थापित होते हैं उस क्षेत्र में रहकर जरूरतमंद लोगों की क्या मदद कर सकते हैं इत्यादि।

त्रिमूर्तिनगर फोकटपारा,दयाभवन के पास रायपुर में आज प्रारंभ हुए पहले बस्ती की पाठशाला व संस्कार केन्द्र का शुभारंभ संत युधिष्ठिर लाल जी,विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्री रमेश मोदी,राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांत संघ चालक डा.पूर्णेंदु सक्सेना के विशेष आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर धवलजी शाह,सेवा विभाग पालक अधिकारी विहिप छग,मनोज कोठारी,प्रांत सेवा प्रमुख विहिप छग,श्री अशोक सिंघल सेवा फाउंडेशन,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल रायपुर महानगर के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments