कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) बाकी मोंगरा क्षेत्र के ग्राम देवरी में देवरी क्रिकेट क्लब DCC प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर से प्रारंभ होने जा रहा है प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क ₹751, तथा प्रथम पुरस्कार ₹15001, द्वितीय पुरस्कार, 7001रू रखा गया है प्रतियोगिता को लेकर अंचल के क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों में ठंड प्रारंभ होते ही काफी हर्षोल्लास का महौल है कोरबा जिले सहित आसपास के दूर-दूर से प्रतिभागी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेकर क्रिकेट का मजा लेते हैं आयोजन समिति के संरक्षक महावीर यादव और संयोजक शिवलाल कंवर व समिति के अध्यक्ष मुकेश साहू सचिव अभिषेक साहू उपाध्यक्ष प्रशांत साहू DCC के कप्तान रोशन सिंह उप कप्तान गौतम दास ने सभी आसपास के खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित व कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 1.12.021 से पूर्व सांसद प्रतिनिधि जिले के महामंत्री दीपक जायसवाल के मुख्य आतिथि में व अति विशिष्ट अतिथि एसीबी इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह व समाजसेवी दीपका भाजपा नेता राम पुकार डोकरा बाबा के विशिष्ट अतिथि के साथ ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
0 Comments