NAS परीक्षा की तैयारी चरम पर...।



 कोरबा(IBN-24NEWS) शिक्षकों द्वारा लगातार नए-नए तरीकों से बच्चों को NAS परीक्षा की तैयारी लगातार कराई जा रही है इसी तारतम्य में आज पूर्व माध्यमिक शाला आमापाली संकुल तिलकेजा कोरबा ब्लॉक के सक्रिय शिक्षक श्री मुकुंद उपाध्याय जी ने मुझसे संपर्क किये,और बोले मेरे बच्चो को आप लाइव मार्गदर्शन देवे ।और श्री उपाध्याय जी के सोच की वजह से मुझे मौका मिला बच्चों को इस तरीके से ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कराने का ।और यह तरीका और सोच मुकुन्द उपाध्याय जी के द्वारा किया हुआ  एक नवाचार भी रहा,।आज बच्चे भी काफी उत्सुक लगे ।



अतः जिले के समस्त सम्मानीय शिक्षको से मेरा आग्रह है कि कृपया आप सभी भी हमारे जिला के बच्चों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की तैयारी में हम सब एक साथ जुड़ जाएं ।ताकि हमारा जिला कोरबा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का भी राष्ट्रीय स्तर पर नाम हो।

Post a Comment

0 Comments