ब्रेकिंग न्यूज़-सिंघिया मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो कर जा गिरी गड्ढे में, युवक को आया गंभीर चोंट....।


संवाददाता-अजय महंत के साथ प्रियेश दीवान की रिपोर्ट


कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) जटगा मोड़ कसनिया से तुमान की ओर जा रही बाइक सवार सिंघिया मोड़ के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर गड्ढे में जा गिरी,राहीगीर के माध्यम से तुरन्त डायल 112 को घटना की जानकारी दिया गया। मौके पर पहुँचे 112 की टीम द्वारा युवक को तत्काल सीएससी कटघोरा ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम शरन सिंह कंवर ग्राम मुरली बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments