कापुबहरा में कलश यात्रा व फड़ापेन की की गई स्थापना...।



कोरबा/कापुबहरा(IBN-24NEWS) गोण्डी धर्म सेवा संरक्षण समिति डुमरकछार चौक धौराभाठा के तिरु इन्द्रपाल सिंह मरकाम (पुनेमाचार्य) एवं तिरु मथुर सिंह कोराम (पुनेमाचार्य) के दिशा निर्देशन में साधक परिवार द्वारा दिनांक 03.10.2021 रविवार को ग्राम कापूबहरा में कलश यात्रा और फड़ापेन स्थापना का कुशलतापूवर्क सम्पन्न हुआ। पूजन पश्चात गोण्डी पुनेमाचार्य तिरु इन्द्रपाल सिंह मरकाम जी ने गोण्डी धर्म संस्कृति भाषा रिति रिवाज तीज त्यौहार गोण्डवाना की इतिहास को चार्ट के माध्यम  से विस्तारपूर्वक बताते हुए हमें अपने आप को पहचान दिलाया । तत्पश्चत पुनेमाचार्य मथुर सिंह कोराम ने फड़ापेन और बुढाल पेन को विस्तारपूर्वक बताय गोगपा प्रदेश संगठन मंत्री एवं अधिवक्ता तिरु कुलदीप सिंह मरकाम द्वारा सैविधानिक अधिकार कानूनी के विषयों में में बताया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान. सेवक राम मरावी (सभापति जेवरा), मोहन सिंह ओड़े महामंत्री जेवरा) छत्तर सिंह टेकाम बलदेव सिंह पटेल समाज के प्रमुख कंवर समाज के प्रमुख जान सिंह उइके चितरंजन पटेल, नारायण सिंह, अनुप सिंह मरावी (अध्यक्ष गोगपा कटघोरा), महेश मरावी आस पास ग्राम के समस्त मातृशक्ति पितृशक्ति लया लयोर भारी संख्याओं में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments