चैतमा एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गोत्सव नवरात्रि पर्व....।

 



कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS)चैतमा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गोत्सव नवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, माता के भक्तों जगत जननी के विविध रूपों को  पंडाल में स्थापित कर पूजा अर्चना में लगे हुए हैं, दुर्गा पंडालों में विविध आयोजन हो रहे हैं, ग्रामीण नियमित पूजा हवन, आरती, और जस गीत से समूचा ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय हो गया है, ग्राम पंचायत चैतमा में पिछले पांच दशक से दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित हो रही है, कोरोना का देखते, और कोविड-नियम को पालन करते हुए सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है चैतमा सार्वजनिकदुर्गा पंडाल को विशेष साज सज्जा से सजाया गया, जो देखने में बहुत ही  आकर्षक लग रहा है,दुर्गा वही गांव के आस्था केंद्र प्राचीन महामाया मंदिर में शारदी नवरात्र पर ज्वारा22 ज्योति कलश 216 मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कर नवरात्र के पर्व हर्षोल्लास के साथ चैतमा क्षेत्र में मनाया जा रहा है नवरात्र की सप्तमी और अष्टमी मां कालरात्रि की आराधना की गई, सप्तमी को माता गौरी का विशेष पूजन कार्यक्रम ग्रामीणों द्वारा रखा गया, कन्या भोजन का भी आयोजन किया,बुधवार अष्टमी को सुबह से ही मां दुर्गा के पंडाल में भक्तों की लंबी कतारें लगने लगी, सुबह शाम  महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments