कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा क्षेत्र में पशु चिकित्सक के कमी के कारण, पशु पालक परेशान रहते है समय पर गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं हो पाता, ना ही शासन द्वारा चलाए गए कोई भी योजना का भी जानकारी पशु पालक को नहीं हो पाता, शासन पशुओं के अच्छी देखभाल के लिए वचनबद्ध, जिसके लिए शासन पशुओं के लिए बहुत योजनाएं चलाती है पर दुर्भाग्य चैतमा क्षेत्र में पशु चिकित्सक की कमी के कारण उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता, शासन प्रशासन एक तरफ पशुओं का अच्छे से देखभाल हो करके गौठान और अन्य योजना पशुओं के लिए चला रही है, पर चैतमा क्षेत्र में पशु औषधालय में डाक्टर की विगत कई वर्षों से कमी है,जिसे नजर अंदाज किया जा रहा है,क्षेत्र के रक्कम्मा गोपालपुर चैतमा, घुचुवा, बनबांधा सफलवा मे पशु औषधालय है पर इतने बड़े क्षेत्र के लिए एक ही डॉक्टर की नियुक्ति की गई है, बाकी सभी औषधालय चपरासी के भरोसे संचालित हो रहे हैं, जिसके वजह से पशुओं को समय पर इलाज, टीकाकरण, जैसी कार्य नहीं हो पाते,लोग अपने पशुओं के इलाज कराने भटकते रहते हैं, इलाज के अभाव मे लोग झोला छाप डाक्टरों से कामचलाऊ एवं महंगे कीमतों में इलाज कराने को मजबुर हो रहे है, मौसम परिवर्तन के चलते मौसमी बीमारियों से पशु पालक काफी चिंतित हैं, जानवर को बुखार खुरहा,सहित दुधारू गायो मे थनोट जैसे बीमारी ग्रसित होने पर सही इलाज के अभाव में लोग पशु पालन से अब पीछे हट रहे है., पशु पालक स्वयं के घरेलू दवा से ठीक करने की कोशिश करते है पर कई रोग का इलाज तो दूर, सही परामर्श भी पशु पालकों को नशीब नही हो पा रहा है, चैतमा क्षेत्र में लगभग 40 वर्षो पहले पशुओं के इलाज के उद्देश्य से औषधालय तो खोल दिया गया लेकिन कई औषधालय मे डॉक्टर नियुक्ति नहीं हो पाई इस विषय पर पशु पालकों द्वारा अनेक बार प्रसासन से इस सम्बंध मे ध्यान आकृष्ट किया गया पर नियुक्ति नहीं हो पाई,चैतमा क्षेत्र के सभी पशु औषधालय मे डाक्टर की नियुक्ति किया जाए लेकिन अभी तक डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हो पाई,क्योंकि गोठानों के साथ-साथ पशुओं के उचित इलाज की भी व्यवस्था की भी जरुरत है जिस पर सरकार ध्यान नही दे रही है, शासन की महत्वपूर्ण योजना मे गोठान भी शामिल है जिसमे लाखो रूपये खर्च किए भी जा रहे है पर शासन की महत्वपूर्ण योजना गौठान के साथ-साथ पशु औषधालयों मे प्रशिक्षित डाक्टरों की भी नियुक्तिया कर देते तो लोग का पशु सम्बंधित अनेको समस्याओ का समाधान हो जाता लेकिन सरकार इस सम्बंध मे आज तक कोई पहल नही किया जा रहा है।
0 Comments