गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा शहीद वीर सीता राम कंवर जी की शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया।

 



कोरबा/चाकाबुड़ा(IBN-24NEWS) गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कटघोरा के तत्वाधान में लालपुर भेजी नारा ग्राम पंचायत अरदा में मुख्य अतिथि तिरुमाल शरद देवांगन (प्रदेश महामंत्री गोंगपा),विमल मरावी (संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर), सुरेश कुमार पोर्ते, गिरजा शंकर कोर्राम,गौतम श्याम की गरिमामय में उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर सीताराम कंवर जी की शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्रांतिकारी शहीद सीताराम कंवर के शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शरद देवांगन जी कहा कि मध्यप्रदेश में निमाड़ के बड़वानी रियासत परिवार में पैदा हुए सीताराम कंवर अंग्रेजों से लोहा लेेते हुए 1857 के युद्ध मेें शहीद हुए थे। इस अादिवासी वीर योद्धा ने समाज को एक नई दिशा दी।  वीर शहीद सीता राम कंवर जी की जीवन परिचय और साहस वीरता को याद कर उन्हें नमन किया गया ।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मजबूत बनाने के लिए राजू पटेल, ओम आरमोर, मंगल श्याम,समार सिंह नेताम, परमेश्वर ओर केरा, रामप्यारी ध्रुव, मातृशक्ति प्रकोष्ठ सुनीता खुरसेंगा, अन्नु राज औरकेरा, राज दीवान ,तानसा  आदिले, नंदिनी राज दिव्या चौहान योगेश पुलस्त, संजय पोर्ते हरिपाल कमरो, सोनू कंवर, सत्यम  कंवर, गौतम कंवर,सभी को नियुक्त पत्र से समानित किया गया ।इस बलिदान दिवस में अनुप सिंह मरावी (अध्यक्ष गोगपा कटघोरा) गुलाब सिंह पोर्ते महेश मरावी नंदू सिह नेटी,आईटी बसंतपुर राम रामखिलावन उइके, प्रभा पोर्ते, गणेश उईके नारायण खुरसेंगा चितरंजन पटेल प्रकाश देवांगन फिरत खुरसेंगा अंजोर सिंह नेताम धनंजय नेटी हिमानी नेटी देव मरकाम प्रहलाद नेटी रघुवीर सकूल घासीराम रामलाल बैगा, संजय लाल आसपास के ग्राम के मातृशक्ति पितृशक्ति लया लयोर और भारी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments