संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट
कोरबा/पाली(IBN-24NEWS)- ग्राम पंचायत डोंगानाला मे मुख्य अतिथि जिला सदस्य गणराज सिंह कंवर एवं ग्राम के सरपंच पत्रिका खुरसेंगा, सचिव जगदीश कुमार टेकाम, रोजगार सहायक इन्द्रामति नेटी एवं ग्राम के पंच रूप सिंह मरपच्ची ,संतोष कुमार खुरसेंगा ,रमेश कुमार मरकाम ,राजकुमार खुरसेंगा ,शिव कुमार पटेल, एवं ग्राम के सभी नागरिक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे और गांधी जी का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
0 Comments