भूविस्थापितों का पांचवा दिन भी धरना रहा जारी...। आंदोलन स्थल के आसपास उत्खनन व ब्लास्टिंग कार्य को आंदोलनकारियों ने किया बांधित।



संवाददाता-हीरा दास महंत की रिपोर्ट


कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पांचवा दिन भी जारी रहा।  आंदोलन स्थल के आसपास प्रबंधन द्वारा  उत्खनन व ब्लास्टिंग कार्य कराया जा रहा है जिसे आंदोलनकारी महिलाओं के द्वारा बंद कराया गया और एसईसीएल के अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया गया कि आंदोलन स्थल के आसपास कोई उत्खनन व ब्लास्टिंग कार्य नहीं किया जाए जिस पर एसईसीएल अधिकारियों ने खनन काम को बंद किया ।




मलगांव पंचायत की सरपंच धन कुंवर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जब तक उनकी समस्याओ को निराकृत नही किया जाता है तब तक एसईसीएल प्रबंधन को आंदोलन स्थल के आसपास के क्षेत्र में कोई भी ब्लास्टिंग व खनन कार्य ना किया जाए लेकिन प्रबंधन अपने हठर्मिता से बाज नहीं आ रहे है और ब्लास्टिंग एवं खनन कार्य किया जा रहा है आज सुबह सुबह 8 बजे ही ब्लास्टिंग कर दिया गया इसकी सूचना मिलते ही भूविस्थापित महिलाओं ने खदान में उतर कर काम को बंद कराया दिया। और चेताया गया है कि अगर प्रबंधन की रवैया ऐसा ही रहेगा तो क्षेत्र के पूरे भूविस्थापित एकत्रित होकर बड़ा जन आंदोलन का घोषणा करके आंदोलन को बड़ा स्वरूप दिया जाएगा। और पूरा उत्पादन कार्य को ही बन्द कराने पर विवश होना पड़ेगा ।  भूविस्थापितों की मांगों को एसईसीएल प्रबंधन और बिलासपुर हेडक्वार्टर के अधिकारियों द्वारा पहल ना करके अनसुना किया गया जिला प्रशासन से मांग करते हैं जल्द ही भूविस्थापितों की मुआवजा रोजगार बसाहट विस्थापन की समस्या को हल करके समाधान कराए मजबूरनवश आंदोलन को विस्तार किया जाएगा ।


शामिल उमा कुंवर संतोष कंवर छत कुंवर जानकी कंवर कुसुम कविता धन बाई रविंद्र जगत केशव नारायण जायसवाल ललित महिलांगे रामकुमार सिंह अंजलि कंवर नोनी बाई शिव कुमार पटेल कमला श्याम अनेक भूविस्थापित उपस्थित थे ।



Post a Comment

0 Comments