पाली तानाखार विधायक दौरे के दौरान पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुँच कर ग्रामीणों के समस्याओं से हुए रूबरू...। साथ ही माँ दुर्गा जी का किये दर्शन...।

 



कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS)मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पाली  तानाखार विधायक माननीय मोहित राम केरकेट्टा जी द्वारा पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र के विकासखंड पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा मैं नवरात्र के पावन  अवसर पर दौरा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अष्टमी के दिन क्षेत्रवासियों की मांग पर सघन दौरा किया गया।

 


सर्वप्रथम ग्राम पंचायत  अमाटिकरा खोडरी तूमान चैतमा मानिकपुर केराकछार मैं विराजित मां दुर्गा का दर्शन किए एवं क्षेत्रवासियों के मंगल कामना की प्रार्थना किए एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर पेंशन राशन कार्ड वन पट्टा तथा गाँव  की मूलभूत समस्याओं   से अवगत हुए और तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्तालाप कर तत्काल  निराकरण करने निर्देश दिए उक्त अवसर पर पाली जनपद पंचायत अध्यक्ष नवीन सिंह विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महंत जी अनिल गुप्ता जी अमर कैवात डीके आदिल जी एकनाथ बंजारे जी यशवंत लाकड़ा जी शंकर रजक जी क्षेत्र के जनपद सदस्य सरपंच  पंच  कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments