कोरबा/चाकाबुडा(IBN-24NEWS)ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा में नवदुर्गा उत्सव समिति चाकाबुड़ा एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गांव के दुर्गा मंच में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा का नौ दिनों के बाद दशमी के दिन मांदर की धुन में शोभायात्रा निकालते हुए गांव के गवटिया तालाब में प्रतिमा को विसर्जित किया गया। शोभायात्रा आयोजन स्थल से प्रांरभ होकर चिचाम पारा से बजरंग चौक होते हुए गांव के तालाब पहुंची। इस दौरान मांदर की धुन पर रंग गुलाल के साथ नृत्य कर लोगों ने उनकी विदाई शोभायात्रा को आनंदमय बनाया। गवटिया तालाब पहुंचते हुए माता की भव्य आरती और उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सभी ने उनकी पुजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों के द्वारा माता की प्रतिमा को अपने कंधों में उठाकर उन्हें तलाब के मध्य ले जाकर विसर्जित किया गया और माताओं से सभी ने मनोकामना मांगी।
0 Comments