कोरबा(IBN-24NEWS) श्रीमती मधुलिका दुबे ,शिक्षिका माध्यमिक शाला जमनीपाली,विकासखण्ड करतला ,जिला कोरबा को नवाचारी गतिविधियां समूह छत्तीसगढ़ द्वारा कोरबा जिले से ललित कला में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयन किया गया है।
माध्यमिक शाला जमनीपाली के बच्चो को मधुलिका दुबे के द्वारा लगातार ललित कला में हमेशा नया सिखाया जा रहा है।
जैसे सोयाबीन बडी से ताजमहल,बनाना उन से भारत ,छत्तीसगढ़ का नक्शा,पेपर से गुलदस्ता आदि बनाना इत्यादि प्रमुख हैं।
0 Comments