मुंगेली में किसान सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ।

 


जिला संवाददाता-घनश्याम वैष्णव की रिपोर्ट


मुंगेली(IBN-24NEWS) मुंगेली में किसान सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल । मुंगेली जिला को दी कई बड़ी सौगात । जिले को 215 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी । जरहा गांव को तहसील का दर्जा देने का ऐलान , लोरमी के डिंडौरी में सहकारी बैंक खोलने का ऐलान किया , मुंगेली में गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा तथा पथरिया में पालीटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की । मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग की ख्याल रखती है न सिर्फ किसान हितैषी सरकार है बल्कि किसान का पूरा ख्याल करती है यही कारण है कि सरकार राजीव गांधी योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है तथा किसानों का पूरा धान भी खरीद रही है हमारी सरकार भूमिहीन मजदूर के लिए भी न्याय कर रही है और युवाओं के लिए राजीव क्लब का गठन किया जाएगा । आज किसान सम्मेलन में जिला के सभी ब्लॉक के किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे तथा मुख्यमंत्री को बधाई दी और जोरदार स्वागत भी किया । इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार भी रहे जिन्होंने अपनी मांग रखी जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल , थानेवर साहू , बैजनाथ चंद्राकर , लेखनी सोनू चंद्राकर , सागर बैस , सोनू चंद्राकर , आत्मा सिंह , राकेश पात्रे तथा कांग्रेस कार्यकर्ता  बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments